मुशर्रफ का आरोप- पाक के खिलाफ जाकर भारत से नजदीकी बढ़ा रहा अमरीका

Saturday, May 26, 2018 - 06:05 PM (IST)

इस्लामाबादः  पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (74) ने अमरीका पर पाकिस्तान के खिलाफ जाकर भारत से नजदीकी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अमरीका अपनी जरूरतों के हिसाब से पाकिस्तान से बर्ताव करता है और जब उसे इस्लामाबाद की जरूरत नहीं होती तो उसे दगा दे देता है। 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सैन्य तानाशाह और ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख ने वॉयस ऑफ अमेरिका को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान - अमरीका संबंधों को काफी झटके लगे हैं और अभी यह अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। 

देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे   मुशर्रफ पिछले साल से दुबई में रह रहे हैं। उन्हें  इलाज के लिए पाकिस्तान छोड़ने की इजाजत दी गई थी। मुशर्रफ ने कहा कि अमरीका के साथ बैठ कर संवाद करने और दोनों देशों के संबंधों में आ रही समस्या का समाधान करने की जरूरत है।  

Tanuja

Advertising