मुझे मत सिखाइए जन्म से फॉलो कर रहा हूं GDP: जोशी

Thursday, Jul 12, 2018 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली: संसदीय समिति प्राक्कलन समिति ने बैंकों के बढ़ते कर्ज के मुद्दे पर ब्रीफिंग के लिए कई अधिकारियों को बुलाया। मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली प्राक्कलन समिति के समक्ष जब बढ़ते एन.पी.ए. पर जानकारी देते हुए वित्त सचिव हंसमुख अधिया ने एक रैफ्रैंस में जी.डी.पी. का जिक्र किया तो मुरली मनहोर जोशी ने उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि मेरा जन्म 5 जनवरी 1934 में और जी.डी.पी. का जन्म 4 जनवरी 1934 को हुआ था इसलिए मैं जी.डी.पी. को जन्म से फॉलो कर रहा हूं इसलिए मुझे जी.डी.पी. के बारे में मत बताइए।

30 सदस्यी समिति ने उठाए कई सवाल
वहीं इस बैठक के दौरान 30 सदस्यीय समिति के सदस्यों ने बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते एनपीए और एनपीए के कारण उत्पन होने वाले संकट पर कई सवाल उठाए । बैठक में वित्त सचिव हंसमुख आदिया और आरबीआई  के डिप्टी गवर्नर समेत वित्त मंत्रालय के कई वरिष्ठ अफसरों को बुलाया गया करीब 4  घंटे तक चली इस बैठक में समिति सदस्यों ने उन बैंकों के बोर्ड मीटिंग्स के मिनट्स और दस्तावेज मांगें जिनमें बड़े बैंक कर्ज को मंजूरी दी गई थी। 

Anil dev

Advertising