निगम चुनाव में होगा 4000 पुलिसकर्मियों का पहरा

Friday, Dec 16, 2016 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़(कुलदीप) : 18 दिसम्बर को होने वाले नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के मकसद से यू.टी. पुलिस ने अपनी फोर्स की ड्यूटी तय कर दी है। 8 वार्डों को संवेदनशील घोषित किया है। सुरक्षा-व्यवस्था की अगुवाई यू.टी. पुलिस के 10 डी.एस.पी. करेंगे। 45 इंस्पैक्टरों सहित चौकी इंचार्ज, पी.सी.आर.,साइबर सेल टीम, ऑपरेशन सेल टीम, क्राइम ब्रांच व सी.आई.डी. की तैनाती रहेगी। कार्यवाहक एस.एस.पी. व एस.पी. सिटी नवदीप बराड़ ने बताया कि शहर के अलग-अलग 26 वार्डों में चुनावी ड्यूटी लगाई गई है। इस आधार पर प्रत्येक वार्ड में एक इंस्पैक्टर सहित पुलिस की एक टीम तैनात होगी। पी.सी.आर. व अन्य अधिकारी भी जांच करते नजर आएंगे। इनके साथ सभी एस.डी.पी.ओ. व डी.एस.पी. अपने-अपने एरिया के बूथों पर तैनात होंगे। करीब 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

 

ये हैं संवेदनशील वार्ड :
8 संवेदनशील बूथों में राम दरबार, मनीमाजरा, कालोनी नंबर-4, डड्डूमाजरा, धनास, बुडै़ल, सैक्टर-25, कजेहड़ी के पोलिंग बूथ शामिल हैं। इस पर अतिरिक्त इंस्पैक्टर व डी.एस.पी. की ड्यूटी होंगी। 

Advertising