BMC चुनाव: वोटिंग समाप्त, वोट डालने में आगे रहे स्टार, जनता सुस्त

Tuesday, Feb 21, 2017 - 07:52 PM (IST)

मुंबई: देश की सबसे धनी बृहन्नमुंबई नगर निगम में आज शाम साढे पांच बजे तक 52.17 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार मुंबई में 180,491 मतदाताओं में से 52.17 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। चुनाव में कुल 227 सीटों के लिए खड़े उम्मीदवारों का भविष्य मतदान मशीन में बंद हो गया है।

इसके साथ ही पिंपरी ङ्क्षचचवड में 51.86, उल्हास नगर में 46.83, नासिक में 52.63, ठाणे में 53.11, सोलापुर 44 और पुणे में 49.52 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि साढे पांच बजे के बाद भी कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लाइनें थीं इसलिए मतदान प्रतिशत में बदलाव हो सकता है।

बीएमसी के वर्ष 2012 के चुनाव में 44.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस वर्ष लगभग 8 प्रतिशत अधिक 51.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्ष 1992 के चुनाव के बाद पहली बार 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अन्य नगर पालिका और पंचायत समिति के चुनाव में भी मतदान प्रतिशत बढ़ा है। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ चुनाव महाराष्ट्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

बीएमसी के पिछले चुनाव के तुलना में इस बार मतदान सूची से लगभग 11 लाख मतदाताओं का नाम गायब था। बीएमसी के अलावा ठाणे, उल्हासनगर, नागपुर, नासिक, पुणे, पिंपरी-ङ्क्षचचवड, अमरावती, अकोला और सोलापुर में आज चुनाव संपन्न हुआ। मुंबई में कुल 1,80,491 मतदाताओं में से पुरुष 50,3,361 और 41,49,753 महिलाएं हैं और 361 किन्नर हैं।  चुनाव प्रबंधन ने 7304 मतदान केन्द्रों के लिए 42,797 कर्मचारी तथा 35 हजार पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। 

वोटिंग सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढे़ पांच बजे तक होगी। बीएमसी की 227 सीटों के लिए 2275 उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

 

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने बांद्रा के माउंट मेरी स्कूल में मतदान किया

 

बीएमसी के साथ ठाणे, पुणे, नासिक समेत 10 महानगरपालिकाओं के लिए भी मतदान हो रहा है। इस बार के बीएमसी चुनाव काफी दिलचस्प हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से जारी जुबानी जंग के बीच दो दशक में पहली बार भाजपा और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।
बीएमसी चुनाव, MNS प्रमुख राज ठाकरे वोट डालने पहुंचे

पूनम महाजन और राहुल महाजन ने डाला वोट

उद्धव ठाकरे के साथ-साथ सीएम देवेंद्र फड़नवीस की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। वहीं प्रसिद्ध अदाकाराएं शोभा खोटे, उनकी बेटी भावना बलसावा भी वोट डालने पहुंची। उन्होंने कहा कि विकास के लिए वोट दिया है।

 

 

Advertising