मुंबई: रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन 4 घंटे बाद खत्म, रेल सेवा बहाल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 11:42 AM (IST)

मुंबई: रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे सैकड़ों छात्रों ने कड़ी समझाइश के बाद अपना आंदोलन खत्म किया। करीब चार घंटे तक रेल यातायात जाम रहने के बाद अब सेवा बहाल कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलमंत्री पीयूष गोयल इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। बता दें कि छात्रों ने सुबह माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच रेल यातायात जाम कर दिया, जिससे लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने आज सुबह करीब सात बजे रेल पटरी को जाम कर दिया जिससे माटुंगा और सीएसएमटी के बीच उपनगरीय के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ।

जाम से माटुंगा और सीएसएमटी के बीच सभी चार लाइनें प्रभावित हुईं। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने छात्रों के साथ बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की। प्रदर्शन कर रहे एक छात्रों का कहना था कि ‘‘पिछले चार साल से कोई भर्ती नहीं हुई है। हम एक जगह से दूसरी जगह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। छात्र अपने हाथ में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए जीएम कोटा के तहत एक बार में निपटारा करने की मांग कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि वे सरकार से नौकरी की मांग कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News