खचाखच भरी मुंबई लोकल के डिब्बे में आया सांप, मचा हड़कंप  (Watch video)

Thursday, Aug 02, 2018 - 06:22 PM (IST)

मुम्बई: उपनगरीय रेलगाड़ी के अंदर आज सुबह प्रथम श्रेणी के कोच के पंखे में एक सांप लिपटा मिला, जिसमें सैकड़ों यात्री सवार थे। घटना आज सुबह साढ़े नौ बजे तितवाला-सीएसएमटी लोकल ट्रेन में हुई और मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने इसमें शरारत से इंकार नहीं किया है क्योंकि रेलगाड़ी नेटवर्क पर लगातार चल रही थी और इस बीच यह किसी यार्ड में नहीं गई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों ने ठाणे स्टेशन के नजदीक रेलगाड़ी का अलार्म चेन खींचा और सांप को बाहर निकाला। 

— LocalPressCo Mumbai (@LocalPressCo) August 2, 2018


वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
तीन फुट लंबे हरे रंग के सांप के ट्रेन में फंसे होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  इसे शरारत करार देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा कि सुबह चार बजकर 32 मिनट से रेलगाड़ी दो ट्रिप लगा चुकी थी और सांप तीसरे ट्रिप में मिला।  उदासी ने कहा, ‘‘यह किसी ने शरारत की है। रेलव सुरक्षा बल दोषी को पकडऩे के लिए प्रयासरत है। इस रेक ने सुबह चार बजकर 32 मिनट से दो ट्रिप लगाई थी और इस बीच यह किसी यार्ड में नहीं गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम घटना के वीडियो को देख रहे हैं ताकि पता लगा सकें कि कोच में सांप अचानक कैसे आया।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘सर्प मित्र’’ और सांप पकडऩे वालों की मदद से घटना का ब्यौरा लिया जाएगा।      

 

Anil dev

Advertising