नए साल के लिए मुंबई पुलिस का सख्त आदेश- शहर में कहीं भी नहीं होगी पार्टी...NCR में भी अलर्ट

Monday, Dec 28, 2020 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोग साल 2021 का स्वागत करने के लिए बेताब हैं। हर कोई अपने ढंग से तैयारियों में जुटा हुआ है लेकिन कोरोना को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सख्त आदेश जारी किए हैं। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि नए साल की मस्ती में नियमों का उल्लंघन न करें। वैसे भी मुंबई में नाइट कर्फ्यू लगा है जिससे रात में तो वैसे भी आवाजाही पर पाबंदी है। मुंबई पुलिस न कहा कि शहर में कहीं भी नए साल की पार्टी नहीं होगी। लोग अपने घरों में रहकर अपनों के साथ नया साल मनाएं।  महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख भी पुलिस को सतर्क रहने और नए साल की पूर्व संध्या पर कोरोना संबंधित नियमों और प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि नए साल पर मुंबई में लोग गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव समेत महानगर के कई इलाकों में इकट्ठे होते हैं और घरों से बाहर आकर जश्न मनाते हैं लेकिन इस बार पुलिस सख्त बनी हुई है।

 

NCR में भी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि नए साल के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में कोरोना वायरस के मद्देनजर 100 से ज्यादा लोगों को एकत्रित होने की मंजूरी नहीं होगी और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी पहले से ही परमिशन लेनी होगी। नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करने वालों के लिए भी उन्होंने दिशानिर्देश जारी किए हैं। सिंह ने कहा कि अभी जनपद में कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है इसलिए सभी नागरिक नए साल का उत्सव अपने-अपने घरों में ही मनाएं।

Seema Sharma

Advertising