रेस्तरां में खाना खा रहे शख्स की जेब में ब्‍लास्‍ट हुअा मोबाइल (Watch video)

Wednesday, Jun 06, 2018 - 01:10 PM (IST)

मुंबई: हमारी रोजमर्रा जिंदगी में मोबाइल फोन एक खास अहमियत रखता है, लेकिन अब यही मोबाइल फोन खतरे की निशानी बनता जा रहा हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में मुंबई के भांडप इलाके में एक रेस्त्रां में एक व्‍यक्ति की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल ब्‍लास्‍ट हो गया। उस समय लंच टाइम था इसलिए रेस्‍त्रां में भीड़ भी काफी थी।  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि खाना खाते वक्‍त व्‍यक्ति की शर्ट की जेब में रखे मोबाइल में से अचानक धुंआ निकलने लगा। इस हैरान कर देने वाली घटना के बाद लोग वहां से भागने लगे। धुआं इतना अधिक था कि पूरे रेस्‍त्रां में फैल गया। घटना में व्‍यक्ति घायल हो गया, उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। 

इससे पहले ऐसी ही एक घटना कानपुर शहर में देखने को मिली जहां अस्पताल में बात करते-करते पीआरओ के मोबाइल फोन से चिंगारी निकली उसके बाद मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया। इस घटना में पीआरओ अतुल कटियार बाल-बाल बच गए। शहर के सबसे बड़े अस्पताल की इमरजेंसी में हुई इस घटना से डॉक्टर भी हैरान थे। 

 

Anil dev

Advertising