‘मुंबई मेट्रो अब साधन नहीं, नई लाइफ लाइन’, दूसरा फेज खुलने के बाद यात्रियों की संख्या 10 लाख के पार

Saturday, Jan 28, 2023 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई के क्षेत्रीय नियोजन निकाय एमएमआरडीए ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 जनवरी को जन परिवहन प्रणाली के दूसरे चरण का शुभारंभ करने के बाद से 10 लाख से अधिक यात्रियों ने गैर-प्रदूषणकारी मेट्रो लाइन “2ए” और “सात” का उपयोग किया। मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दो अप्रैल, 2022 को पहला चरण होने के बाद “येलो” और “रेड” लाइन पर सवारियों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त एस. वी. आर. श्रीनिवास ने बताया, “अब मेट्रो सिर्फ परिवहन का साधन नहीं है, यह एक नई जीवन रेखा बन रही है।” उन्होंने कहा कि लोग अब निजी वाहनों से परिवहन के पर्यावरण के अनुकूल अन्य साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Yaspal

Advertising