मुंबई में फिर हो सकती है लॉकडाउन की वापसी! काबू से बाहर हो रहा कोरोना

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  महामारी कोरोना ने एक बार फिर मुंबई में रफ्तार पकड़ ली है। जब पूरे देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, तब मुंबई में केस बढ़ने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।  ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी कि यदि लोगों ने सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं किया, तो एक और लॉकडाउन लग सकता है। 

PunjabKesari

लॉकडाउन लगाने के अलावा  कोई विकल्प नहीं: पेडनेकर 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक फरवरी से यात्रा प्रतिबंधों में छूट दी गई है, जो संख्या में वृद्धि के कारणों में से एक हो सकती है।  महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि सभी तरह की सावधानी बरतने के बावजूद शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मृत्यु दर भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह कोरोना में वृद्धि होती रही तो लॉकडाउन लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। 

PunjabKesari

 बिना मास्क के यात्रा कर रहे लोग: पेडनेकर
पेडनेकर ने कहा कि लोग लोकल ट्रेन में बिना मास्क के यात्रा कर रहे हैं और कोरोना से बचने के दिशा निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। अब जनता के हाथ में है कि वे सावधानी बरतना चाहते हैं या फिर से लॉकडाउन चाहते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,663 नये मामले सामने आये तथा 39 और मरीजों की मौत हो गई। पिछले बुधवार से, यहां दैनिक आधार पर 3,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को, राज्य में 4,092 नये मामले सामने आये थे जो कि एक महीने से अधिक समय में एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। 

PunjabKesari
पिछले कुछ दिनों से मामलों में हुई वृद्धि 
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे जिलों की संख्या में वृद्धि हुई है जहां कोविड-19 रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को 2,700 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, इससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 19,81,408 हो गई। राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 95.66 प्रतिशत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News