स्वेच्छा से नहीं दिया तो चुरा लिया, छोटे बच्चे की चाह में बनी बच्चा चोर

Friday, Oct 04, 2019 - 12:44 PM (IST)

मुम्बई: मुम्बई के अस्पतालों में बच्चा चोरी की घटना कोई नई बात नहीं है। बावजूद इसके मां-बाप बच्चों को लापरवाही से छोड़ देते हैं। ऐसी ही लापरवाही का फायदा उठाते हुए एक महिला द्वारा जे.जे. अस्पताल से एक 4 साल के बच्चे के अपहरण का अनोखा मामला सामने आया है। अस्पताल से बच्चा चोरी के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

उक्त बच्चा चोर महिला ने बच्चे से लगाव के कारण इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने से पहले उसने बच्चे की मां से उक्त बच्चे को मांगा था लेकिन बच्चे की मां ने अपना बच्चा स्वेच्छा से देने से इंकार कर दिया था। 

डोंगरी निवासी पूनम यादव कल सुबह 9 बजे अपने 4 वर्षीय बेटे कमलेश के साथ जे.जे. अस्पताल में इलाज के लिए गई थी। वहां पूनम कतार में खड़ी थी, उस समय कमलेश पास ही में खेल रहा था लेकिन अचानक वह गायब हो गया। पूनम ने कमलेश को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। पूनम द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद जे.जे. मार्ग पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।

Anil dev

Advertising