आर्यन ड्रग्स केस में गवाह का चौंकाने वाला खुलासा, 18 करोड़ के सौदे की हुई थी बात

Monday, Nov 08, 2021 - 05:06 PM (IST)

मुंबईः  मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज ड्रग्स केस में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। दरअसल, क्रूज ड्रग्स केस के एक गवाह ने दावा किया है कि कुछ लोगों ने पैसा के लिए आर्यन खान को 'जानबूझकर' इस केस में फंसाया।

बीजेपी नेता व एनसीबी के गवाह मनीष भानुशाली को जानने वाले विजय पगारे के मुताबिक, क्रूज़ पर छापेमारी 'पूर्व नियोजित' थी। पगारे के अनुसार, उसने भानुशाली को 18 करोड़ रुपए के सौदे के बारे में बात करते हुए सुना।
 

उधर, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का दावा है कि आर्यन खान ने क्रूज पार्टी का टिकट नहीं खरीदा था और प्रतीक गाबा व आमिर फर्नीचरवाला उन्हें वहां लेकर गए। उन्होंने कहा कि यह किडनैपिंग और वसूली का मामला है। मलिक ने दावा किया है कि मोहित कांबोज फिरौती मांगने का मास्टरमाइंड और समीर वानखेड़े का पार्टनर है मोहित और वानखेड़े 7 अक्टूबर को ओशिवारा कब्रिस्तान के बाहर मिले थे।
 

जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन के जेल से छूटने के बाद एसआईटी ने एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट से केस अपने हाथ में ले लिया है।
 

Anu Malhotra

Advertising