मुंबई: वर्ली में एक बहुमंज‍िला इमारत में लगी आग, 90 लोगों को बचाया गया

Wednesday, Jun 13, 2018 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई के वर्ली की 22 मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर आग लगने की खबर आई है। इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। मौके पर पहुंची दमकल की 8 गांडिय़ा आग बुझाने में लगी हुई है। हांलाकि अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि यह आग कैसे लगी। 

 दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया इस महीने में साउथ मुंबई में स्थित इनकम टैक्‍स के ऑफिस में आग लगी थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। उन्‍होंने बताया कि इनकम टैक्‍स की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर आग लगी थी। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर 90-95 लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया है।  मौके पर फायरब्रिगेड के अलावा कई एम्बुलेंस पहुंच गई है।  


वर्ली में अप्पासाहेब मराठे मार्ग पर स्थित एक व्यावसायिक इमारत में ये आग लगी है।  दमकल के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है। इस इमारत में कितने लोग हैं और आग से कितना नुकसान हुआ है इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

Anil dev

Advertising