मुंबई ब्रिज हादसा: 60 सेकेंड की रेड लाइट ने बचाई कई लोगों की जान

Friday, Mar 15, 2019 - 10:04 AM (IST)

मुंबईः रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम फुटओवर ब्रिज गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा और भी भीषण हो सकता था लेकिन 60 सेकेंड की रेड लाइट ने कई लोगों की जान बचा ली। जानकारी के मुताबिक जिस समय ब्रिज गिरा उस वक्त कुर्रा रोड पर रेड सिग्नल था। कई लोग ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे थे। 60 सेकेंड की रेड लाइट की वजह से कई कारें, मोटरसाइकिल और दूसरी गाड़ियां ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे थे। अगर ब्रिज गिरते समय रेड लाइट न होती तो हादसा और गंभीर और बड़ा हो सकता था। जिस वक्त ब्रिज नीचे गिरा वहां एक टैक्सी कुछ ठेले वाले थे और एक कार खड़ी थी। वहीं ब्रिज गिरने के साथ ही उसके ऊपर से कुछ लोग नीचे गिर गए।

मृतकों की पहचान अपूर्व प्रभु (35), रंजना ताम्बे (40), जाहिद शिराज खान (32) , भक्ति शिंदे(40) और तापेंद्र सिंह(35) के रूप में की गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने फुटओवर ब्रिज हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने प्रत्येक मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की और कहा कि घायलों का पूरा चिकित्सा खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल पुल के ढांचे का ऑडिट कराया गया था तथा उसमें इसे फिट पाया गया और मामूली मरम्मत कराने की बात कही गई थी। गुरुवार की दुर्घटना से ऑडिट पर प्रश्नचिन्ह लग गया है और इसकी जांच होगी तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Seema Sharma

Advertising