26/11 मुंबई हमले पर 7 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा

Saturday, Jun 11, 2016 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली: इस्लामाबाद में 26 नवंबर 2008 को भारत-पाकिस्तान की होम सेक्रेटरी लेवल बातचीत खत्म हुई थी। इस बातचीत के बाद ही मुंबई में सीमापार से आतंकियों ने ताज होटल पर हमला किया था। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब यह हमला हुआ तब भारत के होम सेक्रेटरी रहे मधुकर गुप्ता और कुछ अन्य टॉप अफसर  इस्लामाबाद में मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा रहे थे। यही नहीं, गुप्ता और अन्य अफसरों ने मुरी के हिल रिट्रीट में अपना स्टे एक दिन और बढ़ा लिया था।

दो अंग्रेजी अखबारों ने इस रिपोर्ट का खुलासा किया है। यह रिपोर्ट इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि हमले के साढ़े सात साल बाद इसका खुलासा हुआ है और इस रिपोर्ट पर किसी भी सीनियर अफसर के पास कोई सटीक जवाब नहीं है। दूसरी ओर उस समय के होम मिनिस्ट्री में रहे एक सीनियर अफसर ने कहा कि यह सवाल तब भी उठा था कि जब बातचीत हो चुकी है तो फिर इंडियन डेलिगेशन वहां क्यों रुकेगा। हालांकि इस पर गुप्ता ने कहा था कि वे पाक के इंटीरियर मिनिस्टर से केवल 27 नवंबर, 2008 को बात कर सकते थे। बता दें कि 26 नवंबर को करीब 10 आतंकी मुंबई में दाखिल हुए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।


 

Advertising