‘बॉम्बे एयरपोर्ट’ को सुना ‘बॉम है एयरपोर्ट में’ और फिर मचा बवाल….

Friday, Jul 26, 2019 - 05:55 PM (IST)

नेशनल: एक शख्स ने नौकरी के सिलसिले में मुंबई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में फोन किया। जहां उसने बातचीत के दौरान मुंबई के पुराने नाम बॉम्बे का प्रयोग किया। लेकिन कंट्रोल रूम में उससे बात कर रहे व्यक्ति ने उसे बॉम्ब समझ लिया, और फिर क्या था पूरे एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया।

दरअसल एक होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट युवक नौकरी की तलाश में था। इस दौरान उसे मुंबई एयरपोर्ट में जॉब वैकेंसी की कहीं से जानकारी मिली, जिसके बाद उसने गूगल से कंट्रोल रूम का नबंर निकाला। जिसके बाद उसमें वहां फोन मिला कर पूछा, ’बॉम्बे एयरपोर्ट’, लेकिन दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने ‘बॉम्ब है एयरपोर्ट’ सुन लिया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम को लगा कि कोई एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दे रहा है। जिसके बाद हवाई अड्डे पर स्नीफर डॉग्स तैनात हो गए और अधिकारी यहां-वहां भागते दिखे।

मामला साफ होने पर जांच अधिकारियों ने फोन करनेवाले युवक से पूछताछ की, जहां उसने बताया कि उसने जॉब वैकेंसी के बारे में पूछने के लिए कॉल किया था। उसका और कोई इरादा नहीं था और अनजाने में हुई इस गलती के लिए उसने तुरंत माफी मांग ली। ये पूरा मामला 19 जुलाई का है।       

prachi upadhyay

Advertising