आज 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, 300 फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर

Tuesday, Oct 23, 2018 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के सबसे व्‍यस्‍त हवाई अड्डों में से एक मुंबई एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को आज खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मरम्‍मत और रख-रखाव के लिए बंद रखा गया है। इसके चलते एयरलाइन्स कंपनियों ने कई फ्लाइट्स कैंसल और रीशेड्यूल की हैं। बताया जा रहा है कि 6 घंटे विमानों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा, जिसके चलते तकरीबन 300 फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। 



मीडिया से बातचीत के दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों बताया कि मंगलवार को एयरपोर्ट के मुख्‍य रनवे और दूसरे रनवे पर मरम्‍मत का काम होना है। इसके अलावा, इंटरसेक्‍शन रनवे पर भी रिपेयरिंग की जाएगी। शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक भी विमानों की आवाजाही में देरी हो सकती है।



आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट ने इस साल 4 करोड़ यात्रियों की कैपेसिटी वाले इस एयरपोर्ट का सालभर में करीब 4 करोड़ 80 लाख पैसेंजर्स ने इस्तेमाल किया है। मुंबई एयरपोर्ट पर रोजाना 970 फ्लाइट्स आती और जाती हैं। 

Anil dev

Advertising