Mumbai: लड़कियों के झुंड ने छात्रा पर बरसाए लात घूंसे, सामने आया Video

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 07:15 PM (IST)

मुंबईः सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि मुंबई के वर्सोवा इलाके में किसी बात पर बहस होने के बाद स्कूली छात्राओं का समूह एक छात्रा की पिटाई कर रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने हमला करने वाली छात्राओं, पीड़िता और उसके माता-पिता की काउंसेलिंग की। वर्सोवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना करीब दो सप्ताह पुरानी है और इंटरनेट पर वीडियो आने के बाद उन्होंने मामले पर संज्ञान लिया।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यारी रोड इलाके में स्कूली छात्राओं का समूह एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। हमला करने वाली छात्राओं को स्कूली वर्दी पहनी नाबालिग लड़की के जमीन पर गिर जाने के बाद भी लात-घूंसे बरसाते देखा जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने वीडियो में दिख रही लड़कियों और उनके माता-पिता को दो दिन समझाया-बुझाया क्योंकि घटना में संलिप्त सभी लड़कियां नाबालिग हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि वीडियो किसने इंटरनेट पर प्रसारित किया।''

पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कहा, ‘‘वर्सोवा में लड़की पर हमले के वीडियो पर संज्ञान लेते हुए निर्भया दस्ते (महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए गठित विशेष प्रकोष्ठ) ने जांच की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि वीडियो में दिख रही लड़कियां एक ही इलाके की हैं और सभी नाबालिग हैं और किसी बात पर बहस होने के बाद लड़ाई हुई। ''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News