मुंबई: गोरेगांव में खुले नाले में गिरा 2 साल का बच्चा, देर रात से सर्च ऑपरेशन जारी

Thursday, Jul 11, 2019 - 08:55 AM (IST)

मुंबई: मुंबई के गोरेगांव इलाके में बुधवार देर रात एक बच्चा खुले नाले में गिरकर पानी में बह गया। 2 साल का दिव्यांशु की तलाश में पुलिस और बीएमसी की टीमों ने सर्च ऑप्रेशन चलाया है। हालंकि अभी तक बच्चे के बारे में कोेई जानकारी नहीं मिल पाई है। बच्चे के नाले में गिरने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि मुंबई के गोरेगांव इलाके में लोग आ-जा रहे हैं। तभी दिव्यांशु अपने घर से खेलता हुआ सड़क पर आ जाता है, लेकिन जैसे ही वो वापस जाने की लिए मुढ़ता है, उसका पैर फिसल जाता है और वो खुले नाले में गिर जाता है।
 

दिव्यांशु पानी के तेज बहाव में बह जाता है। जिस समय दिव्यांशु नाले में गिरा तब वहां कोई नहीं था। घटना के महज 20 से 30 सेकंड बाद दिव्यांशु की मां उसे ढूंढने आती है, लेकिन वह बाहर कहीं नजर नहीं आता तो पास की मस्जिद में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया। जिसमें दिव्यांशु खुले मैनहॉल में गिरता हुआ दिखाई देता है। रात से ही पुलिस, बीएमसी की टीमें और फायर ब्रिगेड बच्चे को ढूंढ रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस घटना के लिए पूरी तरह बीएमसी जिम्मेदार है।

 

Seema Sharma

Advertising