‘प्राइवेट जेट भेज दूं?’ – शाहरुख का आर्यन को बचाने के लिए वकील को ऑफर, फिर पत्नी से की इमोशनल अपील
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जीवन की चुनौतियों में से एक था 2021 का क्रूज़-शिप ड्रग मामला। अब जब उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से डेब्यू कर लिया है, तो फिर से उनके उस समय के अनुभवों पर प्रकाश डाला जा रहा है। हाल ही में सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि किस तरह शाहरुख खान ने उन्हें इस कॉम्प्लेक्स कानूनी मामले को लड़ने के लिए मनाने के दौरान कई असाधारण प्रस्ताव रखे थे।
जब यह घटना शुरू हुई, मुकुल रोहतगी इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे थे। शाहरुख खान के करीबी लोगों ने उनसे संपर्क किया और मुम्बई आकर आर्यन के बचाव में स्टैंड लेने की गुजारिश की। शुरुआत में रोहतगी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, क्योंकि वे अपनी छुट्टियां खराब नहीं करना चाहते थे। फिर शाहरुख खुद हस्तक्षेप करने लगे। उन्होंने रोहतगी को कॉल किया, उनसे पिता की नजर से मामले को देखने का आग्रह किया, न कि सिर्फ एक वकील की हैसियत से। इतना ही नहीं, उन्होंने तो उनकी पत्नी से भी बात की और प्राइवेट जेट की पेशकश भी की कि वे इंग्लैंड से सीधे मुंबई आ जाएं।
जब रोहतगी मुंबई आए, तो होटल में वही ठहरने की व्यवस्था हुई जहां शाहरुख खान भी ठहरे हुए थे-एक प्रकार से शाहरुख ने यह भरोसा देना चाहा कि वे पूरी तरह व्यावसायिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी इस मामले को लेकर गंभीर हैं।
गौरतलब है कि 2013 में नहीं, बल्कि 2021 में, एक क्रूज़-शिप पार्टी पर ड्रग्स के आरोपों के चलते आर्यन खान का नाम सामने आया। केंद्रीय पूछताछ एजेंसियों ने आरोप लगाया कि गोवा की ओर जा रही 'कार्डेलिया एम्प्रेस' नामक क्रूज़-शिप पर रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स का प्रयोग और पारगमन हुआ है। इस घटना की जांच के दौरान आर्यन को तीन सप्ताह से अधिक समय जेल में गुजारना पड़ा। लेकिन बाद में, मुकदमों की सुनवाई और कानूनी प्रक्रियाओं के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई।