मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा- ''प्रदूषण को लेकर नियम भी है, क़ानून भी हैं''

Thursday, Apr 07, 2022 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कर्नाटक में मस्जिदों में लाउडस्पीकर से संबंधित मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर नियम भी है, क़ानून भी हैं। इसपर किसी भी तरह का कम्युनल पेंट करने की जरूरत नहीं है। जो नियम हैं, क़ानून हैं उनको सब को मानना चाहिए।
 

बता दें कि कर्नाटक में मस्जिदों को पुलिस के नोटिस मिलने लगे हैं, जिनमें उन्हें निर्धारित डेसिबल स्तर के साथ ही लाउडस्पीकर का उपयोग करने को कहा गया है। कुछ दक्षिण-पंथी संगठनों द्वारा मस्जिदों में ऊंची आवाज वाले लाउडस्पीकर बंद कराए जाने संबंधी अभियान की शुरुआत के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। संगठनों का कहना है कि ऐसे लाउडस्पीकर के उपयोग से आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कत होती है।
 

 सूत्रों ने बताया कि अकेले बेंगलुरु में ही करीब 250 मस्जिदों को पुलिस के नोटिस प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद मस्जिद प्रशासन ने ऐसे उपकरण लगाने शुरू किए हैं जिससे ध्वनि का स्तर प्राप्त अनुमति के भीतर रहे।

Anu Malhotra

Advertising