केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लगवाई कोरोना की बूस्टर डोज़, कहा-  डरने की जरूरत नहीं

Tuesday, Jan 11, 2022 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है। पिछले कई दिनों से देश में एक लाख से भी ज्यादा के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इस बीच एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए बूस्टर डोज़ लेने की जरूरत है जिसे देखते हुए वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगनी शुरू हो चुकी है। 
 

वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी आज कोरोना की बूस्टर डोज़ लेने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी बूस्टर डोज़ ले ली है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, एक आशा की जरूरत है। हमारे पास लोगों की सेवा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं। 
 

बता दें कि बूस्टर डोज की शुरुआत हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों से होगी। देश में करीब 1 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वकर्स हैं इसके अलावा 60 साल से ऊपर के लोगों की संख्या लगभग 13 करोड़ हैं. इस हिसाब से देश में 16 करोड़ बूस्टर डोज़ की ज़रूरत होने वाली है।

Anu Malhotra

Advertising