मुखर्जी के भाषण ने भारत के गौरवशाली इतिहास की याद दिलायी : RSS

Friday, Jun 08, 2018 - 12:48 AM (IST)

नागपुर : आरएसएस ने कहा कि संघ मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने भाषण में देश के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाई और उन्होंने समावेशी , बहुलतावाद एवं विविधता में एकता को ‘भारत की आत्मा’ बताया। आरएसएस के प्रचार प्रमुख (आधिकारिक प्रवक्ता) अरुण कुमार ने बताया , ‘मुखर्जी के भाषण ने राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाई।

उन्होंने देश की 5,000 साल पुरानी सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाई। हमारी राज्य प्रणाली भले ही बदल सकती है लेकिन हमारे मूल्य वही रहेंगे। उन्होंने समावेशी , बहुलवाद और विविधता में एकता को भारत की आत्मा बताया। ’’ उन्होंने कहा , ‘कार्यक्रम में शामिल होने और संवाद राष्ट्र , राष्ट्रवाद और देशभक्ति की विचारधारा के ही गिर्द रखने के लिये हम लोग उनका धन्यवाद करते हैं। ’

Punjab Kesari

Advertising