प्रणव ने की काबुल विस्फोट हमले की निंदा, बोले हम सहायता के लिए तैयार

Saturday, Jul 23, 2016 - 09:17 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज हुए विस्फोट में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है। राष्ट्रपति ने कहा, काबुल के देह मजांग चौरोहे पर हुए विस्फोट के बारे में जानकर मुझे गहरा धक्का लगा है। मैं इस हमले को अंजाम देने वालों की कड़ी निंदा करता हूं।‘‘  
 
उन्होंने कहा कि मैं विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत सरकार अफगानिस्तान की सरकार और वहां के लोगों की हर संभव सहायता करने को तैयार है। 
Advertising