चार दिन तक बंद रहने के बाद खुला मुगल रोड़ भारी बर्फबारी के बाद फिर बंद

Wednesday, Nov 22, 2017 - 05:14 PM (IST)

जम्मू: राजोरी, पूँछ और जम्मू को कश्मीर घाटी से जोडऩे वाली 83 किलोमीटर लम्बी ऐतिहसिक मुगल रोड से बर्फ हटाकर मंगलवार दोपहर यातायात के लिए खोल दिया गया था पर रात में हुई बर्फ बारी के चलते अब फिर मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। छत्ता पानी , पोषण और पीर गली में इस समय भारी बर्फ बारी हो रही है। ट्रेफिक विभाग के अधिकारी डी एस पी असलम खान ने पंजाब केसरी को बताया, मैं मुगल रोड पर था और रात में वापिस आया हूं। मौसम खराब होने से काम करने में काफी परशानी आ रही है। बर्फबारी के कारण मुगल रोड से बर्फ नहीं हटाई जा सकती पर हम सेना के साथ और पुलिस के साथ मिल कर काम कर रहे हंै।

उन्होंने कहा कि पर हम लोगो की खुशकिस्मती यह भी है की बर्फबारी से कुदरत का सुन्दर नजारा हमे मुगल रोड और मुग़ल रोड के पहाड़ो पर देखने को मिलता है पर बर्फबारी से सडक़ें बंद हो जाती हैं और यह परेशानी का कारण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से यह निर्देश भी हैं कि मुगल रोड को जल्द से जल्द खोला जाए।
 

Advertising