ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद मुगल मार्ग बंद

Monday, Nov 12, 2018 - 04:04 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद जम्मू के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोडऩे वाले मुगल मार्ग को एहतियाती तौर पर सोमवार को बंद कर दिया गया।   अधिकारियों ने बताया कि मुगल मार्ग के पास पीर की गली सहित ऊंचाई वाले विभिन्न क्षेत्रों में रविवार रात से हल्की बर्फबारी की खबर है। सूरनकोट के उप-मंडल मजिस्ट्रेट सलीम अहमद ने बर्फबारी के पूर्वानुमान खासतौर पर ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के मद्देनजर सोमवार से तीन दिनों तक मुगल मार्ग को बंद करने के आदेश दिए हैं।   मुगल मार्ग आमतौर पर भारी बर्फबारी के चलते सॢदयों के महीनों में बंद ही रहता है। 
 

Monika Jamwal

Advertising