कोरोना का असर:सात मार्च से आम लोगों के लिए मुगल गार्डन बंद

Thursday, Mar 05, 2020 - 08:38 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा। राष्ट्रपति भवन ने गुरुवार को एक बयान में कहा,‘ कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति भवन में उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम के तहत बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े से बचने के लिए मुगल गार्डन सात मार्च से यानी शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताकि यहां ज्यादा संख्या में लोग जमा न हो पाए।'


हाल में ईरान की यात्रा करके लौटे गाजियाबाद के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या तक 30 पहुंच गई है। सरकार ने गुरुवार को राज्यों से जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया टीम गठित करने का निर्देश दिया है।

shukdev

Advertising