पत्थरबाजों के 744 मामले वापस लेगी मुफ्ती सरकार, 4,327 युवाओं पर चल रहा केस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 08:56 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने पत्थरबाजी के 744 मामलों में शामिल 4,327 युवाओं के खिलाफ केस वापस लेने के आदेश दिए हैं। इससे इन अलगाव वादियों में सेना और जम्मू कश्मीर सरकार के खिलाफ गुस्सा कुछ ठंडा होने के आसार नजर आ रहे हैं। पिछले साल भी मुख्यमंत्री ने 104 मामलों में शामिल 634 पत्थबाजों के खिलाफ मामले वापस लेने का आदेश दिए थे।

कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट के बाद कश्मीर में लोग हिंसक हो गए हैं वहीं लोगों में प्रदेश सरकार के प्रति भी गुस्सा देखा जा रहा था। कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य में शांति स्थापित करने के लिए सीएम रह संभव प्रयास कर रही हैं।

कश्मीर में आतंकवाद की राह पर चले लोगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सेना और प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है। इस प्रयास के चलते ही सरकार ने इन पत्थरबाजों के खिलाफ चल रहे मामले वापस लेने का ऐलान किया है। इससे इन्हेें कुछ राहत मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News