उतरेगा ईमानदारी का मफलर, बेईमानी की टोपी, खुलेगी 40 चोरों की पोल:अजय माकन

Tuesday, Feb 09, 2016 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के अजय माकन ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को लेकर एक ट्वीट करके सियासी गलियारे में तहलका मचा दिया है। माकन ने ट्विटर पर लिखा कि वह आम आदमी पार्टी की पोल खोलने जा रहे हैं। सीएम केजरीवाल के मफलर से लेकर ईमानदारी की टोपी तक, माकन ने हर मुद्दे पर AAP को बेनकाब करने की बात कह ड़ाली है। यही नहीं, उन्होंने केजरीवाल को मफलर बाबा करार देते हुए कहा कि मफलर बाबा के चालीस चोरों की भी पोल खुलेगी।

 

माकन ने ट्विटर पर लिखा है कि ''उतरेगा ईमानदारी का मफलर। कौन लगाता है आम आदमी को बेईमानी की टोपी। आज शाम 4 बजे होगा पर्दाफाश। भ्रष्ट सरकार की पोल खोल। मफलर बाबा के चालीस चोर।''

 

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगातार विरोधी पार्टियां गंभीर आरोप लगाती रही है। AAP के कई विधायक भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों में जेल भी जा चुके हैं। हाल ही में एक महिला ने केजरीवाल सरकार पर सीएनजी लाइसेंस देने के नाम पर घोटाले का आरोप लगाया था और केजरीवाल पर एक कार्यक्रम के दौरान स्याही भी फेंकी थी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। दिल्ली में सफाई कर्मियों की हड़ताल के लिए भी केजरीवाल सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 

 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने कार्यकाल का एक साल पूरा करने जा रही है। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए 14 फरवरी को छलावा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। इसके लिए माकन ने ट्वीट करके लोगों से 14 फरवरी को राजघाट में जुटने के लिए कहा है।  

Advertising