किसानों से बोले अमित शाह - MSP खत्म नहीं होगी, विपक्ष बोल रहा कोरा झूठ
punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 12:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अटल जयंती पर दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब भारतवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि आज ही के दिन 2 ऐसे महापुरुषों का जन्म हुआ, जिन्होंने भारत के भविष्य को बनाने में बड़ी भूमिका अदा की। एक हमारे पूर्व प्रधानमंत्री और ओजस्वी वक्ता श्रद्धेय अटल जी का जन्मदिन है। दूसरा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में काम किया है। शाह ने कहा कि MSP थी और आगे भी रहेगी। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने MSP डेढ़ गुणा बढ़ाया, अब उसे कम कैसे कर सकते हैं।
LIVE: HM Shri @AmitShah addresses Kisan Sammelan in Mehrauli, New Delhi. https://t.co/1JojyBb02r
— BJP (@BJP4India) December 25, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि MSP पर विपक्ष सिर्फ झूठ फैला रहा है। शाह ने कहा कि आज 12 बजे हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री एक ही क्लिक से 9 करोड़ किसानों के अकाउंट में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी थी और खड़ी रहेगी। बता दें कि आज भाजपा के तमाम नेता, मंत्री और विधायक देशभर में अटल जयंती पर किसानों को संबोधित करेंगे।
शाह ने कहा कि 10 साल तक यूपीए की सरकार ने सिर्फ 60 हजार करोड़ रुपए का किसानों का कर्ज माफ किया लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ ढाई साल में दस करोड़ किसानों के खाते में 95 हजार करोड़ रुपए डाले। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि किसान हित की बात करने वाले राहुल गांधी, शरद पवार की सरकार 2013-14 में किसानों के लिए सिर्फ 21 हजार 900 करोड़ रुपए का बजट था लेकिन मोदी सरकार ने इसे 1.34 लाख करोड़ का बजट किया। ये लोग अब हमसे हिसाब मांग रहे हैं, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला हिसाब हो रहा है।