सांसदों ने प्रणव को दी भावभीनी विदाई

Sunday, Jul 23, 2017 - 08:08 PM (IST)

नई दिल्ली : संसद के केंद्रीय कक्ष में आज राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में उपराष्ट्रपति महोम्मद हामिद अंसारी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन निवर्तमान राष्ट्रपति के साथ मंच पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भाग लिया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा विपक्ष के प्रमुख नेताओं सहित संसद के दोनों सदनों के करीब-करीब सभी सदस्य समारोह में उपस्थित थे। केंद्रीय कक्ष में पहुंचने पर प्रणव मुखर्जी का उपराष्ट्रपति ने माला पहनाकर अभिनंदन किया।

सुमित्रा महाजन ने प्रणव मुखर्जी को अभिनंदन पत्र तथा स्मृति चिह्न भेंट किया। लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों द्वारा हस्ताक्षित एक पुस्तिका भी निवर्तमान राष्ट्रपति को सौंपी। समारोह को मंच पर आसीन तीनों नेताओं- सुमित्रा महाजन और हामिद अंसारी तथा राष्ट्रपति मुखर्जी ने संबोधित किया।

Advertising