दक्षिण कश्मीर से एम.फिल स्कॉलर बना आतंकी

Friday, Apr 20, 2018 - 07:43 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद में शामिल होने वाली युवाओं की बढ़ती संख्या के बीच एक और युवक आतंकी रैंकों में शामिल हो गया है। युवक की पहचान जुबैर अहमद वानी पुत्र मोहम्मद अफजल वानी निवासी देहरुना अनंतनाग के रुप में हुई है। युवक की बंदूक के साथ तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वायरल हो गई है। देहरुना इलाके के लोोगं ने कहा कि जुबैर ने देहरादून से एम.फिल की डिग्री हासिल की हैं। उसने भोपाल में गांधी पी.आर. कॉलेज से पॉलीटिकल साइंस में एम.फिल किया है। बताया जा रहा है कि जुबैर के घर में तीन बहने, छोटा भाई और माता-पिता हैं। 


देहरूना इलाका, रौफ बशीर नामक आतंकी, जिसको गत 1 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया का मूल स्थान है।  बता दें कि कश्मीर में सोशल नेटवर्किंग साइटों पर तस्वीरों के माध्यम से आतंकी रैंकों में शामिल होने की घोषणा करना एक प्रवृत्ति बन गई है। दक्षिण कश्मीर में गत 1 अप्रैल को मुठभेड़ों के बाद से और ज्यादा युवक आतंकी रैंकों में शामिल होने की घोषणा कर रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वह तस्वीर की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं।

Punjab Kesari

Advertising