MP पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, भारी असले के साथ गिरफ्तार किए 11 नक्सली

Saturday, May 12, 2018 - 11:33 AM (IST)

बालाघाट : मध्यप्रदेश पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने शनिवार को बालाघाट जिले में अलग-अलग जगहों से 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन नक्सलियों से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य और हथियार भी बरामद किए हैं।

बता दें कि पुलिस की स्पेशल टीम ने लांजी थाना क्षेत्र से पांच और बिरसा थाना क्षेत्र से छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने सभी नक्सलियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस का मानना है कि नक्सलियों से पूछताछ में इनके पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि पकड़े गए सभी आतंकियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

छत्तीसगढ़ में लगातार चले रहे ऑपरेशन के चलते नक्सलियों ने मध्य प्रदेश में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है, जिसकी जानकारी लम्बे समय से इंटेलिजेंस को मिल रही था। जिसके चलते मंडला और बालाघाट को पुलिस ने अलर्ट पर रखा था।

kamal

Advertising