सांसद पप्‍पू यादव का विवादित बयान, खतरे में इंसान है और लोग भगवान को पूज रहे हैं

Friday, Oct 27, 2017 - 05:50 PM (IST)

मधेपुराः जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्‍पू यादव अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने नक्सलियों का पक्ष लेते हुए एक बयान जारी किया है, जिसके कारण एक बार फिर वह सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। 

पप्‍पू यादव ने कहा कि वह मारे गए नक्सलियों के परिजनों के 25-25 हजार रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग भगवान की पूजा में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ इंसान मुसीबतों से जूझ रहा है। 

मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में लगातार नक्सलियों के साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया जा रहा है, पता नहीं यह सिलसिला कब थमेंगा। पहले राजद अध्यक्ष लालू के कार्यकाल में यह हाल था, अब नीतीश कुमार की सरकार में भी नक्सलियों को मारा जा रहा है।  

Advertising