ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों को सरकार देगी 1 करोड़ की सम्मान राशि

Friday, Jun 08, 2018 - 07:29 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार पुलिस विभाग के जवानों की ड्यूटी के दौरान हुई मृत्यु पर उन्हें शहीद माना जाएगा और उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशी दी जाएगी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने भी सहमति दे दी है।

CM ने की थी घोषणा
गौरतलब है कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा था कि पुलिस का कोई भी जवान ड्यूटी के दौरान शहीद होगा तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि सम्मान निधि से दी जाएगी।

इन शहीदों को मिलेगा सम्मान
सरकार ने जिन पुलिस जवानों को शहीद मानकर एक करोड़ मुआवजा देने का फैसला लिया है। उनमें अलीराजपुर पुलिस के शहीद हेड कांस्टेबल अरविंद सेन, रायसेन के शहीद हेड कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह सेंगर,  छतरपुर के शहीद कांस्टेबल बालमुकूंद प्रजापति और टीकमगढ़ पुलिस के शहीद कांस्टेबल राजबहादुर यादव के नाम शामिल हैं। शहीद के परिजनों को सरकार राहत राशि सौंपेगी, यह पहली बार है जब सरकार एक करोड़ की आर्थिक सहायता पुलिस जवानों के परिजनों को देने जा रही है।

Prashar

Advertising