कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को पांच हजार प्रति माह सहायता व निशुल्क शिक्षा देगी मध्यप्रदेश सरकार

Thursday, May 13, 2021 - 11:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस महामारी को झेल रहे बेसहारा और निराश्रित परिवारों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने नई योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि कोरोनाकाल में जिन बच्चों के परिवार से पिता का साया उठ गया है और कोई कामाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन सरकार की तरफ से दी जाएगी। साथ ही ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महामारी के दौरान जिन परिवारों में अभिभावक या संरक्षक की मृत्यु हुई है, उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त राशन भी दिया जाएगा। इसके अलावा अगर वह काम करना चाहते हैं तो उन्हें जरूरत पड़ने पर ऐसे परिवारों को सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज के ऋण भी मिलेगा।

 

Hitesh

Advertising