पाकिस्तान को यह सबक याद रखना होगा कि आतंकवाद किसी समस्या का हल नहीं : शिवराज सिंह चौहान

Monday, Oct 02, 2017 - 02:26 PM (IST)

जम्मू: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तानी गोलीबारी की कड़ी निंदा की है। चौहान ने विश्व अहिंसा दिवस पर इस तरह की हरकत को शर्मनाक बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को एक सबक याद कर लेना चाहिए कि आतंकवाद किसी भी प्रश्र का जवाब नहीं है और न ही किसी समस्या का हल है।


उन्होंने कहा कि आज अहिंसा दिवस है और ऐसे में इस तरह की हिंसक कार्रवाई मानवता को शर्मसार करती है। पाकिस्तान में शांति के लिए कोई जगह नहीं है। वे हर जगह आतंकवाद और खूनखराबा ही करना चाहते हैं। आतंकवाद किसी चीज का जवाब नहीं है। मैं इस बात की निंदा करता हूं और अन्य देशों से भी अपील करता हूं कि वे भी ऐसी घटनाओं की निंदा करें।


सोमवार को पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर की गई गोलीबारी में एक दस वर्ष का लडक़ा मारा गया है जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं। पाकिस्तान केरनी और दिगवार सेक्टर में गोलीबारी कर रहा है। सुबह सवा सात बजे से पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है। भारतीय जवान भी पाक रेंजरों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

 

Advertising