MP बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल, तो 12वीं में प्रियल अव्वल

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। MP बोर्ड ने आज अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mponline.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

इस साल 10वीं कक्षा में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने इतिहास रचते हुए 100% अंक हासिल किए हैं और वह टॉपर बनी हैं। वहीं 12वीं कक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है।

खास बात यह है कि एमपी बोर्ड का यह रिजल्ट पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ गया है।

इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 16.6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें से लगभग 9.53 लाख छात्र 10वीं के और 7.06 लाख छात्र 12वीं के थे।

रिजल्ट की घोषणा भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में की गई। इसके तुरंत बाद इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया ताकि छात्र आसानी से अपना परिणाम देख सकें। छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट देखने का झटपट तरीका

➤ एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in या mponline.gov.in पर जाएं।
➤ 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
➤ अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या डालें।
➤ सबमिट बटन दबाएं और अपना रिजल्ट देखें।
➤ भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर ले लें।
➤ रिजल्ट में हर विषय के नंबर, कुल प्रतिशत और आपकी निजी जानकारी दी गई होगी।

गौरतलब है कि एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं भी इसी दौरान आयोजित की गई थीं। जो छात्र पास नहीं हो पाएंगे उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News