BJP Leader Death: सड़क हादसे में गई इस बीजेपी नेता की जान, इलाज के दौरान तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 10:35 AM (IST)

BJP Leader Death: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। सोमवार रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए भाजपा नेता रामनारायण राठौर का बुधवार को इंदौर के अस्पताल में निधन हो गया। वे भाजपा के पूर्व बूथ अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके गृहग्राम धनगांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?

यह घटना सोमवार देर रात की है जब 55 वर्षीय रामनारायण राठौर अपने काम निपटाकर घर लौट रहे थे। रामनारायण अपनी बाइक से जावर से अपने गांव धनगांव की ओर जा रहे थे। रोहिणी फाटे के पास एक फार्म हाउस पर काम खत्म कर एक जेसीबी (JCB) मशीन रिवर्स हो रही थी। अंधेरा होने या चालक की लापरवाही के कारण जेसीबी ने रामनारायण की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में रामनारायण के सिर में गहरी चोट आई जिससे वे मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।

अस्पताल में दो दिनों तक चला संघर्ष

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें खंडवा के जिला अस्पताल ले जाया गया था। सिर की चोट गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर के अस्पताल में दो दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रामनारायण राठौर केवल एक राजनेता ही नहीं बल्कि अपने परिवार के मुख्य आधार भी थे। वे आंगनवाड़ी में मध्यान्ह भोजन सप्लाई का काम देखते थे। उनकी पत्नी आंगनवाड़ी में सहायिका हैं। उनके पीछे एक बेटा और एक विवाहित बेटी है। धनगांव के लोगों के अनुसार रामनारायण एक मिलनसार व्यक्ति थे और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उनकी एक अलग पहचान थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News