इस लड़की की कहानी जान आप करेंगे सलाम!

Saturday, Jun 11, 2016 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली: 24 साल की अंकिता नायडू को ओस्टोजेनेटिक इनपराफेक्टा बीमारी है जिसके चलते उसके शरीर की हड्डियां बहुत नाजुक हो चुकी है और टूटती रहती है। बावजूद इसके अंकिता की लगन के आगे उनकी बीमारी भी घुटने टेकती है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली अंकिता अपनी बीमारी के चलते ठीक से बैठ भी नहीं सकती। उसकी लंबाई तीन फीट है और उसे दिन भर लेटे रहना होता है। फिर भी उसने अपनी दृढ़ निश्चय के चलते के दम पर न केवल बीसीए पूरा किया, बल्कि अब वह एमबीए की तैयारी कर रही है और नौकरी करना चाहती है। 

अंकिता ने की माता-पिता की तारीफ 
यही नहीं, अंकिता ऑनलाइन सोशल मीडिया फेसबुक और वाट्सएप पर भी सक्रिय है। अंकिता के माता-पिता बताते हैं कि उसने बिस्तर पर लेट कर ही पढ़ाई की और कम्प्यूटर की नॉलेज ली। उसने सभी परीक्षाएं भी लेटकर ही दी। उसके पिता ही उसे गोद में लेकर सेंटर तक जाते हैं और वापस लाते हैं। अपने माता-पिता की तारीफ करते हुए अंकिता ने कहा कि मेरे माता-पिता ने कभी मेरी बीमारी को मेरे सपनों के बीच नहीं आने दिया। मैं खुश हूं कि मैं अब भी माता-पिता की गोद में रहती हूं।

Advertising