''यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले उसकी तरह तपना होगा''...''मिसाइल मैन'' की मोटिवेशनल सीख

Thursday, Jul 27, 2023 - 09:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मिसाइल मैन यानि देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम हर उस युवा के लिए प्रेरणा हैं जो एक या दो असफलता के बाद यह सोचते हैं कि बस जिंदगी यही खत्म हो गई। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी जिंदगी में कभी हारना नहीं सीखा, हालांकि उन्होंने भी बहुत-सी विपरीत परिस्थितियों का सामना किया लेकिन वे कभी निराश नहीं हुए। वे देश के राष्ट्रपति रहे, एक महान विचारक रहे, लेखक रहे और वैज्ञानिक भी रहे। देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। डाॅ. कलाम का जीवन हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा। कलाम ने यह साबित किया कि इंसान अपने कर्मों और ज्ञान से ही बड़ा बनता है न कि कपड़ों और पैसों से।

 

भारत के 11वें राष्ट्रपति (2002-2007) के रूप में उल्लेखनीय उपलब्धियां शामिल हैं. उनकी सच्ची सादगी और लोगों के साथ गहरे जुड़ाव के कारण उन्हें “पीपुल्स प्रेसिडेंट” भी कहा जाता है। डॉ. कलाम की जीवन की शुरुआत बहुत ही साधारण तरीके से हुई थी। वह अपना जीवन यापन के लिए अखबर बेचते थे। डॉ. कलाम देश के पहले ऐसे राष्ट्रपति बने, जो सोशल मीडिया में लगातार  युवाओं तथा नए वैज्ञानिकों और बच्चो के लिए प्रेरक बाते लिखा करते थे। डॉ. कलाम का 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), शिलांग, मेघालय में लेक्चर देते समय निधन हो गया था।

 

मिसाइल मैन मोटिवेशनल कोट्स

  • यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखें।
  • जब हम बाधाओं का सामना करते हैं तो हम पाते हैं कि हमारे अंदर साहस और लचीलापन मौजूद हैं जिसकी हमें स्वयं जानकारी नहीं थी, और यह तभी सामने आता हैं जब हम असफ़ल होते हैं, जरूरत हैं कि हम इन्हें तलाशे और जीवन में सफ़ल बनें।
  • महान सपने देखने वालों के महान सपने पूरे होते हैं।
  • जिंदगी सच में बेहतरीन बन जाती है जब हम जीवन में सही समय पर ‘थैंक्यू’ और ‘सॉरी’ बोलना जान लेते हैं। चाहे कोई कुछ भी कहे लेकिन अपनी गलती होने पर माफी मांगना और दूसरे जब आपके लिए कुछ करे तो उसका आभार प्रकट करना आपको साधारण से असाधारण बनाता है।
  •  मैं बहुत खूबसूरत नहीं हूँ लेकिन मैं उस व्यक्ति की तरफ अपना हाथ बढ़ा सकता हूँ जिसे मेरी मदद की जरूरत है... क्योंकि आपका दिल खूबसूरत होना चाहिए, चेहरा खूबसूरत हो या ना हो... “
  • अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने का प्रयत्न करें, अपना रास्ता खुद बनाए असंभव को हासिल करें।
  • अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा।
  • जब तक पूरा भारत उठ कर खड़ा नहीं होगा, संसार में कोई हमारा आदर नहीं करेगा। इस दुनिया में डर की कोई जगह नहीं है केवल शक्ति की पूजा होती है।
  • एक छात्र की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता होती है- प्रश्न पूछना, उन्हें प्रश्न पूछने दें।
  • शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
  • मैं दृढ़ता से विश्वास करता हूं कि जब तक किसी ने विफलता की कड़वी गोली नहीं खाई है, तो कोई भी सफलता के लिए पर्याप्त आकांक्षा नहीं कर सकता है।
  • नौकरी तलाशने वालों से नौकरी जनरेटर बनने के लिए युवाओं को सक्षम होने की जरूरत है।
  • END ही अंत नहीं है. वास्तव में, E.N.D. = Effort Never Ends
  • मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता…”
  • जिंदगी और समय, विश्‍व के दो सबसे बड़े अध्यापक है। ज़िंदगी हमे समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमे ज़िंदगी की उपयोगिता बताता है।
  • किसी को हराना बहुत ही आसान है, परन्‍तु किसी को जीतना बहुत ही ज्‍यादा मुश्किल…”
  • सपने वे नहीं होते जिन्हें आप सोते हुए देखते हैं, सपने वे होते हैं जो खुली आखों से देखे जाते हैं, और जिनके लिए रातों की नींद कुर्बान की जाती है।
  • पहली बार सफलता मिलने पर निश्चिंत होकर मत बैठिए क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए, तो यह कहने वालों की कमी नहीं होगी कि पहली सफलता तो आपको सिर्फ अच्छी किस्मत की वजह से मिली।
  •  बारिश होने पर सभी पक्षी आसरा खोजते हैं, लेकिन एक बाज बारिश से बचने के लिए बादलों से ऊपर उड़ता है.. समस्याएं तो सभी के सामने आती हैं, लेकिन फर्क इस बात से पड़ता है कि आप उनका सामना कैसे करते हैं.. !!”
  • एक मनुष्य को कठिनाइयों की जरूरत होती है क्योंकि तभी वह सफलता का आनंद ले सकता है।
  •  कभी-कभार, claas छोड़ कर दोस्तों के साथ वक़्त गुजारना भी अच्छा होता है, क्योंकि अब, जबकि मैं वापस पलट कर देखता हूँ, तो marks कभी मुझे हंसा नहीं पाते जबकि यादें मेरे चहरे पर मुस्कान ला देती हैं।
  • हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए और हमें कभी मुश्किलों को खुद पर हावी होने का मौका नहीं देना चाहिए।

Seema Sharma

Advertising