शर्मनाक: कार में बच्चे को दूध पिला रही थी मां, क्रेन से गाड़ी खीच ले गई पुलिस VIDEO

Sunday, Nov 12, 2017 - 11:31 AM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी द्वारा एक कार को खींचने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स मुंबई ट्रैफिक पुलिस की आलोचना कर रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस जिस कार को खींच रही है उसमें एक महिला अपने 7 महीने के बच्चे के साथ बैठी है। कार में महिला और दूध पीते बच्चे को अनदेखा करते हुए मुम्बई ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया का एक धड़ा काफी विरोध कर रहा है।

यह घटना शुक्रवार को मुम्बई के मलाड में एस.वी. रोड पर घटी। वीडियो में महिला यह बोलते हुए दिखाई दे रही है कि उसकी कार के आगे 2 और कारें खड़ी थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं खींचा। इसके साथ ही महिला ने यह भी कहा कि पुलिस वालों की ड्रैस पर कोई नेमप्लेट भी नहीं थी। महिला ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब वह कार में अपने बच्चे को दूध पिला रही थी।

Advertising