विश्व मदर्स डे पर मैराथन का आगाज, 5 किलोमीटर दौड़ा इंदौर

Sunday, May 13, 2018 - 04:48 PM (IST)

इंदौर। रविवार को पूरे विश्व में मदर्स डे मनाया गया। ऐसे ही अगर हर मदर्स डे के लिए मां के अस्तित्व को बचाना है तो इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले हमें बेटी बचाना होगा। यही संदेश देने के लिए इंदौर में एक निजी संस्था द्वारा 5 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया। पिंक थीम पर आयोजित इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी पहुंचे। मैराथन में शामिल होने आई अधिकतर महिलाएं पिंक कलर के कपड़े पहनकर आईं। मैराथन गांधी हॉल से शुरू होकर राजवाड़ा होते हुए वापस गांधी हॉल पर समाप्त हुई।

संस्था की अध्यक्षा ने बताया कि मैराथन के आयोजन का उद्देश्य लोगों को बेटी बचाने के प्रति जागरूक करना था, क्योंकि आज की बेटी ही कल की मां है। उन्होंने बताया कि मैराथन शुरू होने से पहले प्रतिभागियों को वार्मअप के लिए जुम्बा करवाया गया और विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ मेडल भी दिए गए। उन्होंने बताया कि मैराथन में हिस्सा लेने वाले अन्य प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट दिए गए।

kamal

Advertising