कठुआ गैंग रेप: मेरी बेटी को न्याय के लिए दोषियों को फांसी से कम कोई सजा मंजूर नहीं : पीड़िता की मां

Monday, Jun 10, 2019 - 01:11 PM (IST)

जम्मू : कठुआ रेप केस पर फैसला कुछ ही देर मे आएगा। आठ में से पांच लोग दोषी पाए गये हैं। दोपहर दो बजे तक पांचों के खिलाफ सजा का फैसला सुनाया जा सकता है। ऐसे में पीड़िता की मां का भी बयान आया है। उसका कहना है कि उसकी मासूम बच्ची के साथ जो बर्बरता बरती गई है उसके लिए फांसी से कम कोई भी सजा उसे दोषियों के लिए मंजूर नहीं है।
हांला

कि पीड़िता के परिवार में से कोर्ट परिसर में कोई भी मंजूर नहीं था। मामले को सरकार की तरफ से लड़ रहे सरकारी वकील और तथाकथित वकील तालिब हुसैन के अतिरिक्त कोई भी इस पीड़ित पक्ष से कोर्ट में नहीं था। यहां तक कि इस मामले से सुर्खियां बटोरने वाली वकील दीपिका सिंह भी कोर्ट नहीं गई थी।


छावनी में बदला गया कोर्ट परिसर 
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये पठानकोर्ट कोर्ट परिसर को छावनी में बदल दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है और किसी को भी बिना अनुमति के कोर्ट में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है।

Monika Jamwal

Advertising