दिल्ली डबल मर्डर केस का हुआ पर्दाफाश, पहचान का निकला संदिग्ध आरोपी

Wednesday, Aug 17, 2022 - 01:20 PM (IST)

 नेशनल डेस्क:  उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में मंगलवार को 70 वर्षीय एक महिला और उसकी बहू की उनके घर में ही हत्या कर दी गयी। जिसके बाद डांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने इस डबल मर्डर केस का पर्दाफाश किया । दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डीसीपी संजय सेन ने बताया कि संदिग्ध की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है। घटना के पीछे का मकसद डकैती बताया जा रहा है और इतना ही नहीं आरोपी परिवार को जानता भी है। हालांकि अभी आगे की पूछताछ जारी है।

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने बताया था कि मृतक महिलाओं की पहचान विमला देवी और डोली राय (45) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं का परिवार पूजा सामग्री का व्यवसाय करता है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डोली के बेटे सार्थक और शशांक दो-तीन दिन के लिए ऋषिकेश और मसूरी घूमने गए थे। वापस आने पर उन्होंने मां और दादी का शव देखा तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।

अधिकारी के अनुसार, वेलकम थाने में मंगलवार को तड़के चार बजकर 20 मिनट पर कॉल कर इन हत्याओं की सूचना दी गई।उन्होंने बताया कि शवों पर चाकू से वार करने के निशान हैं। पुलिस के मुताबिक, फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के दल ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Anu Malhotra

Advertising