घर में शौचालय नहीं बनवाने पर मां ने की खुदकुशी की कोशिश

Sunday, May 27, 2018 - 12:46 PM (IST)

अशोकनगर : देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाने के बाद अब भी कई ऐसे गांव हैं जो ओडीएफ मुक्त नहीं हैं। ऐसे में एक मां ने घर में शौचालय न होने के चलते खुदकुशी करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक छघरा कॉलोनी निवासी लक्ष्मीबाई की चौदह साल की एक बेटी है, जिसे वह खुले में शौच करने के लिए नहीं भेजना चाहती। लक्ष्मीबाई ने कई बार घर में शौचालय बनवाने की बात कही, लेकिन घर वालों ने उसकी एक न सुनी। जिससे तंग आकर लक्ष्मीबाई ने खुद पर कैरोसिन डालकर खुदकुशी की कोशिश की। गंभीर हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

लक्ष्मीबाई का कहना है कि उसने खुले में शौच जाने का दर्द तो सालों सहन किया है, लेकिन अब अपनी बेटी का खुले में शौच जाना सहन नहीं होता। मामले में कलेक्टर मंजू शर्मा का कहना है कि महिला के घर में यदि शौचालय नहीं है तो प्रशासन की ओर से शौचालय बनवाया जाएगा।

 

 

rehan

Advertising