हैरान कर देने वाला मामला, मां की रिपोर्ट आई निगेटिव लेकिन डिलीवरी के बाद जन्मी बच्ची निकली पॉजिटिव

Thursday, May 27, 2021 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वाराणसी में गुरुवार को एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जान कर आप यकीनन चौंक जाएंगे। बीएचयू अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की रिपोर्ट निगेटिव निकली लेकिन उसकी नवजात जन्मी बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मूल रूप से चंदौली के सेमरा की निवासी महिला 26 वर्षीय सुप्रिया प्रजापति वाराणसी में कैंट इलाके में रहती है। उसके परिजनों ने महिला को डिलिवरी के लिए बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां 24 मई को उसका आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया जिसमें उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, वहीं 25 मई को दोपहर एक बजे डिलीवरी हुई तो उसने एक बच्ची को जन्म दिया। नियमानुसार बच्ची की सैंपलिंग 25 मई को हुई तो उसकी रिपोर्ट 26 मई को पॉजिटिव आई है।

फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची को मां के साथ ही रखा गया है और वह बिल्कुल स्वस्थ्य है। रिपोर्ट को लेकर सुप्रिया प्रजापति का कहना है कि वह अब तक कोरोना संक्रमित नहीं हुई है और इसके परिवार में भी किसी को कोरोना नहीं हुआ है। अब बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भी काफी हैरानी हो रही है।

Hitesh

Advertising