बूढ़ी मां को हुआ कोरोना, खेत में छोड़कर फरार हो गए चार बेटे...बेटी ने संभाला

Monday, Sep 07, 2020 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के इस दौर में इंसानों का अमानवीय चेहरा भी देखने को मिल रहा है। तेलंगाना में ऐसा ताजा मामला सामने आया है, जहां चार बेटे अपनी मां को मरने के लिए सड़क पर छोड़ गए। राज्य में एक 82 साल की वृद्ध महिला को कोरोना हो गया, जब उसके चारों बेटों को इसकी जानकारी मिली तो वे घबरा गए। चारों ने महिला को घर से बाहर एक खेत में अलग-थलग छप्पर में रहने के लिए मजबूर कर दिया।

 

चारों को जब इतने पर भी चैन नहीं मिला तो वृद्ध महिला को वारंगल में छोड़कर वहां से चले गए। महिला बनिा वॉकर के चल भी नहीं पाती है फिर भी चारों उसे ऐसे लाचार छोड़ गए। चारों बेटों ने महिला को वेलरु मंडल के पीचारा गांव में खेत में बने कुंए के पास छोड़ दिया। चारों बेटों के अलावा महिला की एक बेटी भी है। जब उसे भाइयों के इस अमानवीय व्यवहार के बारे में पता चला तो वह अपनी बूढ़ी मां की देखभाल के लिए गांव पहुंची।

Seema Sharma

Advertising