‘वर्ष 2016 में सर्वाधिक कश्मीरी युवक आतंकवाद में हुए शामिल’

Tuesday, Mar 21, 2017 - 07:31 PM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीर में वर्ष 2016 में 88 युवक आतंकवाद में शामिल हुए जो पिछले 6 सालों में सर्वाधिक आंकड़ा है। केंद्र सरकार ने यह जानकारी देने के साथ ही बताया कि वर्ष 2015 के मुकाबले राज्य में घुसपैठ में 3 गुना वृद्धि हुई। हालांकि केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि मौजूदा वर्ष में जम्मू कश्मीर में स्थिति में काफी सुधार हुआ है। गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने आंकड़ों के हवाले से बताया कि वर्ष 2014 के बाद से घाटी में हथियार उठाने वाले युवकों की संख्या वर्ष 2010 और 2013 के मुकाबले तेजी से बढ़ी है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में कुल 88 कश्मीरी युवक उग्रवाद की राह पर चले गए जो पिछले 6 साल में सर्वाधिक आंकड़ा है। अहीर ने बताया कि वर्ष 2010 में 54 युवक उग्रवाद में शामिल हुए लेकिन वर्ष 2011 में यह आंकड़ा कम होकर 23 पर आ गया।  अहीर ने बताया कि जम्मू कश्मीर सीमा पार से प्रायोजित और समर्थित आतंकवाद से पीड़ित रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में 121 आतंकवादी घुसपैठ के जरिए देश में आए जो 6 सालों में सर्वाधिक है और इसके बाद वर्ष 2016 में 119 उग्रवादियों ने घुसपैठ की। 

Advertising