नवरात्रि के तीसरे दिन झंडेवालान मंदिर में लगा भक्तों का तांता, आप भी घर बैठे करें LIVE दर्शन

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 09:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नवरात्रि के उत्सव पर कोविड-19 से संबद्ध दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्रि के हर दिन हम मां दुर्गा के एक स्वरूप की पूजा करते हैं। पावन नवरात्र में तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की उपासना की जाती है। मां चंद्रघंटा की उपासना के लिए दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भक्त पहुंच रहे हैं। 

 

झंडेवालान मंदिर में सोमवार सुबह की गई आरती का वीडियो भी भक्तों के लिए जारी किया गया है। माता रानी के जयकारे के साथ लोग मां भगवती के सामने मत्था टेक कर उनसे अपनी मुराद पूरी करने की गुहार लगा रहे है। नवरात्रि को लेकर दिल्ली के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता है। 


प्रसिद्ध झंडेवालान देवी मंदिर प्रशासन ने इस साल प्रतिमाओं के साथ आठ रथों को सभी नौ दिन शहर में विभिन्न इलाकों में भेजने का निर्णय किया है। इस कदम का उद्देश्य यह है कि श्रद्धालु अपने ही इलाके में पूजा अर्चना कर सकें और भीड़भाड़ में जाने से बचें। इस अवसर पर कुछ मंदिरों में फूल एवं प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News